Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : नाबालिक छात्रा को भगा ले गया युवक, मां ने थाने में लगाई गुहार

सांकेतिक चित्र 

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी जो कि इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी, गांव के एक रिस्तेदार युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। अब किशोरी की मां ने थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री की बरामदगी के लिये गुहार लगायी है। 

सिरकोनी ब्लाक के एक इंटर कालेज के दसवीं की छात्रा को उसके ही गांव का रिस्तेदार लड़का जो कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सलखापुर गांव का निवासी है , किशोरी के गांव में अपने रिस्तेदार के यहां अक्सर आता जाता था। बीते शनिवार को वह उक्त किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। अब किशोरी की मां ने जफराबाद थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्री की बरामदगी के लिये गुहार लगायी है। 

प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। लड़की की बरामदगी के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)