Report : Mayank srivastav
Jaunpur : लाइन बाजार थाना अंतर्गत मियांपुर मोहल्ले में पति ने पत्नी की तकिया से दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने पुलिस को सरेंडर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अलका सिंह उम्र लगभग 38 साल लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी।
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा निवासी आलोक सिंह ने पत्नी की हत्या के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। हत्या किस वजह से की गई इसका पता लगाने में पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजन का कहना है कि जब से शादी हुई थी आलोक मेरी बेटी को मारता पीटता था। वहीं आलोक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी किसी गैर मर्द से बातचीत करती थी जिससे आक्रोशित होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
फॉलो करें