Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : आधा करोड़ से अधिक रुपए का माल बटोर ले गए चोर


जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाके मोहल्ला ओलंदगंज टीडी डिग्री कॉलेज रोड पर स्थित मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ कर चोरों के गिरोह ने आधा करोड़ से अधिक नगदी और मोबाइल फोन चुरा ले जाने में सफल हो गए हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी में चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है। उक्त स्थान पर रवि कुमार गुप्ता की एक मोबाइल की दुकान रवि के नाम से स्थापित है जिसका उद्घाटन इसी वर्ष के 17 फरवरी को हुआ था। 11/12 कि बीती रात अज्ञात चोरों की गिरोह ने इस मोबाइल शॉप के मुख्य द्वार का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। दुकान स्वामी के अनुसार 40 लख रुपए कीमत का कई मोबाइल फोन और कैश बॉक्स में रखें बारह लाख साठ हजार रुपए नकदी चोर चोरी करने में सफल हो गए। सुबह जब आसपास के लोगों ने इस घटना को देखा तो दुकान स्वामी को इसकी सूचना दिया। दुकान स्वामी जब पहुंचा तो देखा कि चोरों ने उसकी दुकान को कायदे से खंगाल दिया है। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी सराय पोखता सुनील कुमार यादव वह अन्य पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चोरी की घटना की एफआईआर दर्ज कर लिया और विवेचना चौकी प्रभारी सराय पोखता को सौंप दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम व पुलिस का अन्य दस्ता चोरी का खुलासा करने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिस दुकान में करोड़ों की चोरी हुई है इस बिल्डिंग और दुकान में कहीं भी कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है। यह भी अपने में एक सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)