जौनपुर। माउंट लिटेरा जी स्कूल के तीन छात्र अन्नू यादव, शंभवी सिंह और श्रेयांश अग्रहारी ने जिले के नाम रोशन किया है।
आपको बता दे कि विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित Inspire Award की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के माउंट लिटेरा जी स्कूल के तीन होनहार छात्र कक्षा IX की शंभवी सिंह और श्रेयांश अग्रहारी तथा कक्षा X की अन्नू यादव का चयन हुआ है। छात्रों की मेहनत और विज्ञान के प्रति जुनून को देखते हुए इनका भविष्य बेहद उज्ज्वल माना जा रहा है। चयनित होने के बाद जिले में खुशी का माहौल है और शिक्षकों व परिजन ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
वही इस खुशी मौके पर माउंट लिटेरा जी स्कूल की प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ने छात्रों की इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि मेहनत और रचनात्मकता के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सफलता स्कूल के छात्रों और टीचर्स की टीम वर्क और समर्पण का परिणाम है। वहीं
स्कूल के निदेशक अरविंद सिंह और विख्यात सिंह ने भी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे पूरे स्कूल परिवार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्कूल के छात्र और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। इस सफलता से माउंट लिटेरा जी स्कूल, जौनपुर का नाम एक बार फिर ऊँचाइयों पर पहुंच गया है। वहीं छात्रों के परिजन में भी हर्ष का माहौल है।
फॉलो करें