Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : बाईकों की आमने सामने टक्कर, दो की मौत, तीन गंभीर

 

जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में दो बाइकों की टक्कर में अलग-अलग बाइक पर सवार दो की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना बुधवार रात्रि लगभग 9:30 बजे की है। कोतवाली थाना क्षेत्र की मोहल्ला सुकखीपुर निवासी आशीष कुमार 20 वर्ष पुत्र छेदी लाल और उसी मोहल्ले के अंशल कुमार 19 वर्ष पुत्र कतवरु राम और उसके एक साथी तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। तेज गति से बाइक चलाते हुए जा रहे थे कि सामने से आ रहे रत्नाकर सिंह 30 वर्ष पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी जंगीपुर खुर्द और उनके साथ सचिन पुत्र हरेंद्र कुमार निवासी बहाउद्दीनपुर दोनों की बाइक में टक्कर हो गई। जोरदार हुई दोनों बाइकों की टक्कर में पांचो गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि आस पास के लोग उसकी आवाज सुनकर भागे भागे हुए मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया। पांचो घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने रत्नाकर सिंह को और दूसरे बाइक पर सवार आशीष पुत्र छेदीलाल को मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर बाद सराय ख्वाजा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम देर रात ही कराए जाने की सूचना मिली है। दूसरे तरफ एक घायल अंशुल कुमार का उपचार जिला अस्पताल में और दो घायलों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। चिकित्सक द्वारा अंशुल कुमार का चिकित्सकीय परीक्षण में अधिक शराब पीना पाये जाने की बात लिखा है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)