Mumbai
अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा स्थापित भारत के पहले सप्त मंजिले “विश्व शांति केंद्र” का उदघाटन समारोह 2 मार्च को हुआ जिसमें विश्व विख्यात धर्मगुरु, राजनेता, समाज एवं देश विदेश से विशिष्ट महानुभावों का जमावड़ा रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सत्र 8:00 से 9:30 बजे जबकि शुभकामना सत्र 11 से 01 बजे और आशीर्वाद सत्र-“विराट संत सम्मेलन 2 से 4 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव सभी संत महात्मा अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। नेताओं की कड़ी में समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह और महासचिव ओपी गिरी ने भी भी आशीर्वाद ग्रहण किया।
फॉलो करें