Jaunpur
गौराबादशाहपुर धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र की तीन विद्यालयों के अध्यापिकाओं को महिला दिवस पर जिला मुख्यालय पर जॉइंट मजिस्ट्रेट द्वारा सम्मानित किया गया।
शनिवार को डायट परिसर में जॉइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर द्वारा धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया की प्रधानाध्यापिका अर्चना रानी, प्राथमिक विद्यालय सम्मोपुर कला की पूनम यादव एवं प्राथमिक विद्यालय बंजारेपुर की नफीस बानो को विद्यालय में छात्र- छात्राओं को बेहतर शिक्षा ग्रहण कराने एवं खेलकूद प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करवाने के लिए प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य ने बताया कि यह तीनों महिला शिक्षक अपने विद्यालय में बेहतर कार्य कर रही है। जिसके लिए इन्हें सम्मानित किया गया है।
फॉलो करें