Type Here to Get Search Results !

बदमाशों ने बारात में दूल्हे के पिता से रुपयों से भरा बैग लूटा

शाहगंज /जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक होटल के समीप नगर में बारात निकलने के दौरान बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने दूल्हे के पिता का बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक घटना में चार लाख रुपये से अधिक की लूट बताई । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। 

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी शीतला प्रसाद जायसवाल की बेटी अर्चना के विवाह का कार्यक्रम नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक मैरेज हाल से होना था। मैरेज ह से कुछ ही दूरी पर नई सब्जी मंडी के पास से ज्ञानचंद  जायसवाल अपने बेटे राम आशीष की बारात निकाल कर शादी घर की तरफ आ रहे थे। सब्जी मंडी के सामने बारात पहुंची थी। उसी समय अचानक एक बाइक पर  तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दूल्हे आशीष के पिता ज्ञानचंद को धमकाते हुए रुपयों से भरा बैग लूटकर आजमगढ़ की ओर भाग निकले। 

बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित द्वारा बाराती और रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी तो बारात में अफरातफरी का महौल बन गया। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। पीड़ित के मुताबिक बैग में पांच लाख रुपये लेकर आया था, जिसमें कुछ रुपए खर्च हुए थे। चार लाख रुपए से अधिक बैग में थे। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)