👉आईएसआई से ले रहा था पैसे, गिरफ्तार
न्यू दिल्ली/जयपुर। बीकानेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला भवानी सिंह भारतीय एजेंसियों के शिकंजे में आ गया। भवानी को पाकिस्तानी हसीना ने हनीट्रैप में फंसा लिया था। भवानी रेलवे में कर्मचारी है और पैसे की लालच में आकर भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को देने का संगीन आरोपी है। भारतीय एजेंसियों ने उसके कॉल को ट्रेस किया और धर दबोचा।
आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक कर रहा था। वह महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अभ्यास और सेना के साजो-सामान की आवाजाही से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था।
राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले रेलवे कर्मचारी भवानी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बीकानेर जिले के महाजन रेलवे स्टेशन से की गई है, जहां आरोपी पॉइंट मैन भवानी सिंह था।
सूत्रों के अनुसार भवानी सिंह पाकिस्तानी एजेंट ‘निमी’ के हनी ट्रैप में फंस गया था। इसके बाद पैसों के लालच में आकर वह सोशल मीडिया के जरिए सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को दे रहा था। सुरक्षा एजेंसियों को जब इसकी भनक लगी तो उसे दबोचकर गहन पूछताछ शुरू कर दिया।
पता चला है कि आईएसआई भवानी सिंह को पैसे भी दे रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से वह लगातार पाकिस्तान के एजेंटों के संपर्क में था और खूफिया जानकारियां साझा कर रहा था। फिलहाल अभी वो जांच एजेंसियों के सवालों का जवाब दे रहा है।
फॉलो करें