जौनपुर
खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव के कोकना मौजा निवासी पत्रकार पर रविवार की देर रात हिस्ट्रीशीटर सहित सात बदमाशों के द्वारा हमला कर दिया गया। पहले तो घर में तोड़फोड़ व बाहर खड़ी उनकी कार में तोड़ा गया। घर का दरवाजा तोड़ पत्रकार पर चाकू से हमला किया गया। संयोग अच्छा था कि पत्रकार की पत्नी के द्वारा पुलिस व ग्रामीणों को फोन कर दिए जाने से उनकी जान बच गई। मौके पर पुलिस व ग्रामीणों को आता देख बदमाशों ने पत्रकार के पेट में चाकू गोद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है।
उक्त गांव निवासी पत्रकार ब्रजेश उपाध्याय का आरोप है कि रविवार की रात लगभग ग्यारह बजे सात की संख्या में बदमाश अचानक उनके घर के भीतर घुस आए। पहले तो वे गाली गलौज देते हुए तोड़फोड़ करना शुरू कर दिए। शोरगुल सुन परिवार के लोगों की नींद खुल गई। उनकी पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस व ग्रामीणों को दी। बदमाशों ने पहले घर का दरवाजा खटखटाया। जब नहीं खुला तो बाहर खड़ी पत्रकार की कार तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद वे दरवाजा तोड़ते हुए भीतर घुस गये। आरोप है कि बदमाशों ने पत्रकार की कनपटी पर असलहा सटाकर उनपर चाकू से हमला कर दिया। तभी पुलिस व ग्रामीणों के पहुंचने की आहट पाकर बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पत्रकार का आरोप है कि पड़ोस में राजेश उपाध्याय से भूमि विवाद चल रहा है। जो न्यायालय में विचाराधीन है।इसी मामले को लेकर रात में पिलकिछा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर मनीष तिवारी व राजेश उपाध्याय सहित छह बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से उनके घर पर हमला कर दिया। थानाध्यक्ष मुन्ना राम ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
फॉलो करें