Jaunpur News: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में राजेश यादव हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल यादव समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में मुखबिरी करने वाले कृष्णा यादव को भी पुलिस ने दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है। इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी और बरामदगी की पुष्टि मीडिया के सामने की है। परियावा गांव में बीते सोमवार को सपा बूथ अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नाटे की बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों को चालान न्यायालय कर दिया गया है।
फॉलो करें