Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पारिवारिक फिल्में समाज के लिए उपयोगी : दीक्षा सिंह

 

👉शाहरुख के बेटे के निर्देशन में बन रही स्टारडम फिल्म

जौनपुर। तेजीबाजार गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली लड़की ने मिस इंडिया में रनर रहने के बाद गाड़ा फिल्मो में झंडा। गांव में शिक्षा के प्रसार को बताया जरुरी।

थाना क्षेत्र के चितौड़ी निवासी जेके सिंह गोवा में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं।उनकी बेटी दीक्षा सिंह ने गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद ,पिता के साथ गोवा पहुंचकर वहां भाषाई चुनौतियों का सामना करते हुए हाईस्कूल की शिक्षा पूर्ण किया।2015 में मुंबई में आयोजित मिस इंडिया के चुनाव में उतरकर रनर बनने का सफर पूरा किया। गांव पहुंची दीक्षा ने गौरा कला स्थित उपेंद्र सिंह के घर आयोजित कार्यक्रम में बातचीत के दौरान बताया इंटर ग्रेजुएशन करने के बाद शाहरुख के गुरु बैरी जान के निर्देशन में वर्षों तक एक्टिंग के गुर सीखें। फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जियो पर प्रसारित अमर प्रेम फिल्म पूरी करने के बाद, वेब सीरीज की स्वाइप क्राइम फिल्म पूरी किया ,जो 20 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म के अमेजॉन पर प्रसारित होने वाली है। इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म स्टारडम में भी दीक्षा मुख्य भूमिका में है। दीक्षा सिंह का मानना है हिंसक फिल्में समाज में हिंसा को बढ़ावा देती है।ऐसे में पारिवारिक फिल्में ही बननी चाहिए। फिल्म जगत में अपना आदर्श अमिताभ बच्चन व रेखा को मानती हैं। फिल्मों में काम करने के लिए शुरू में मुझे भी परिवार में विरोध का सामना करना पड़ा।बाद में माता-पिता दोनों ने हीं सहयोग किया। जिससे मैं इस मुकाम तक पहुंच सकी हूं। 2021 में जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुकी दीक्षा सिंह कहती हैं गांव में यदि शिक्षा का प्रसार होगा तभी पढ़े लिखे लोगों को चुनाव जीतने व समाज के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)