मछलीशहर(जौनपुर)। पूर्व सभासद चंदा देवी के निधन के बाद रिक्त नगरपालिका मुंगराबादशाहपुर के वार्ड नं. 4 पकड़ी गोदाम के लिए हो रहे सभासद चुनाव के लिए गुरुवार को तहसील परिसर में मतगणना हुई।जिसमें भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी अमित कुमार,सपा से अधिकृत प्रत्याशी हरिश्चंद्र को 62 मतों से पराजित किया।
भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार को कुल 338 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के हरिश्चंद को 276 मत प्राप्त हुए।वहीं निर्दल प्रत्याशी मो.आकिब को मात्र 24 मत मिले।कुल 650 मत पड़े थे,जिसमें 11 मत अवैध थे।निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार अजीत कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ.अविनाश सिंह की उपस्थिति में शांति पूर्ण ढंग से मतगणना हुई।नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त सहित सभी सभासदों,समर्थकों ने विजई प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी।तहसील परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
फॉलो करें