Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : महिलाओं ने खोला शराब की दुकान के खिलाफ मोर्चा

👉ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही का दिया आश्वासन                मछली शहर (जौनपुर)। पंवारा थाना अंतर्गत ग्राम पंवारा की दर्जनों महिलाओं ने गांव में खुली देसी- विदेशी मदिरा और बीयर की दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

तहसील में पहुंचकर दुकान को हटाने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।  महिलाओं ने आरोप लगाया की पंवारा सजईकलां मार्ग पर देसी, विदेशी मदिरा और बीयर की दुकान खुल जाने के कारण उनके घर के बच्चे और पुरुष और अन्य युवा वर्ग शराब के आदी होते जा रहे हैं। दुकान के आसपास या उस सड़क से गुजरना इन नशेड़ियों  के कारण मुश्किल हो जाता है। नशे में धुत शराबियों के अश्लील और भद्दे व्यंग्य बाण उधर से आती जाती महिलाओं और बेटियों को सुनने पड़ते हैं ‌कहा कि जब से दुकान खुली है तब से क्षेत्र में चोरी छिनैती की भी अधिकता बढ़ गई है। धरना प्रदर्शन में शामिल महिलाओं में प्रमुख रूप से पुष्पा देवी, शारदा देवी गीता देवी ,सुमित्रा देवी, संतरादेवी, फुलवंती,राजकुमारी  ,सुमन , शिमला,  यशोदा देवी, रिया, लीलावती ,सुनरा देवी, ममता संगीता, किरन,   आदि महिलाएं शामिल थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  कुमार सौरभ ने महिलाओं के प्रार्थना पत्र पर आबकारी निरीक्षक को कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा है और वहा से अन्यत्र हटवाने का आश्वासन दिया।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)