जौनपुर। उ.प्र. लोकसेवा आयोग की पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। प्रशासन समस्त परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर बनाये रखा। जनपद में कुल 34 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये थे। इन पर परीक्षा देने वालों की संख्या 15,744 रही। शासन की कड़ाई के कारण इस बार पेपर लीक का कोई मामला सामने नहीं आ सका। जिलाधिकारी डा. दिनेशचन्द्र ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए सतर्कता बरती गयी। सरकार ने ऐसे तत्वों पर कार्यवाही हेतु कड़ा नियम बना रखा है।
फॉलो करें