👉स्मार्ट क्लास के साथ मॉडर्न बनेंगे पीएम श्री विद्यालय
महराजगंज (जौनपुर)। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मैनुद्दीन पुर में बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए एआरपी विष्णु शंकर सिंह ने कहा पूरे देश में 15000 पीएम श्री विद्यालयों का निर्माण कार्य होना है।प्रथम चरण में पूरे देश में प्रत्येक ब्लॉक में एक प्राथमिक व एक उच्च प्राथमिक विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय बनाया गया है। मैनुद्दीन पुर कंपोजिट विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है।पीएम श्री विद्यालय में लगभग 2 करोड रुपए की लागत से कायाकल्प आधुनिकरण कंप्यूटराइजेशन खेलकूद व स्मार्ट क्लास की व्यवस्था होगी।भौतिक परिवेश एवं अध्ययन अध्यापन के मामले में सरकारी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के कॉन्वेंट विद्यालय को मात दे रहे हैं। परिषदीय विद्यालय फर्नीचर शुद्ध पेयजल,शौचालय टाइल्सीकरण की सुविधा से युक्त हो चुके हैं। पीएम श्री विद्यालय सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर रामकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह,डा.निर्भय सिंह,लाल साहब यादव आदि अनेकों अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष सिंह ने किया प्रधानाध्यापिका किरण सिंह ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
फॉलो करें