Type Here to Get Search Results !

निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर 19 जनवरी को : राजपूत सेवा समिति

 

जौनपुर। राजपूत सेवा समिति की आवश्यक बैठक कलीचाबाद स्थित महाराणा प्रताप पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. एनके सिंह ने किया। बैठक में सभी सदस्यों ने राजपूत समाज के उत्थान और विकास के लिए वृहद रूप से चर्चा की।

 मुख्य रूप से महाराणा प्रताप के नाम पर एक सभागार का निर्माण कराने को लेकर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। वहीं 19 जनवरी को अहमदपुर ग्राम स्थित हरगोविंद सिंह इंटर कालेज के प्रांगण में राजूपत सेवा समिति द्वारा निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में जनपद के कई माने-जाने चिकित्सक भाग लेंगे। शिविर में सभी मरीजों का निः शुल्क जांच करने के बाद दवाईयां वितरित की जायेगी। राजपूत समाज के विकास के लिए समिति के सभी सदस्यों ने अपना-अपना सुझाव दिया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश सिंह, शशिमोहन सिंह क्षेम, प्रदीप सिंह सफायर, डा. तेज सिंह, डा. वीरेन्द्र बहादुर सिंह नवाब, अशोक सिंह, पम्मू सिंह, देवेन्द्र सिंह, रवीन्द्रनाथ सिंह एडवोकेट, सिद्धार्थ सिंह, अजीत सिंह, विनोद सिंह, बच्चा सिंह, सर्वेश सिंह, उपेन्द्र सिंह समेत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सिंह एवं रवीन्द्रनाथ सिंह ने किया।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)