Type Here to Get Search Results !

120 कर्मचारियों का हिसाब किये बिना कंपनी बेचने पर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

Jaunpur 

थानागद्दी गांव स्थित झूला फैक्ट्री में सुबह कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर प्रदर्शन करते हुए कंपनी मालिकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कर्मचारियों का आरोप था कि कंपनी द्वारा 5 साल पहले कंपनी बंद करके हमें नौकरी से निकाल दिया गया, लेकिन बकाए का भुगतान आज तक नहीं किया गया, और अब कंपनी बेच दी गई। बकाए को लेकर मामला न्यायालय में भी चल रहा है। कंपनी बेचे जाने से नाराज कर्मियों ने कंपनी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि जेवीएल एग्रो इण्ड०लि० नाऊपुर एवं जेजीपीएल लि० नाऊपुर एक ही परिसर में स्थित है। हम लोग जेजीपीएल के 120 कर्मचारी हैं फैक्ट्री मालिक द्वारा 30 दिसंबर 2019 को कंपनी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और हम लोग के बकाए का भुगतान नहीं किया गया जिसको लेकर मामला न्यायालय में भी चल रहा है बताएं कि लेकिन अब मलिक द्वारा सभी संयन्त्रों, मशीनरी का उपेन्द्र सिंह कन्सट्रक्शन प्रा०लि०, सासाराम, रोहतास (बिहार) को विक्रय कर दिया गया है और महीनों से जे०सी०बी० ट्रक, ट्रैक्टर लगाकर फैक्टरी प्रापर्टी को बाहर भेज कर विक्रय किया जा रहा है। कंपनी सारा सामान बेचकर यहां से भाग जाना चाहती है और हम लोग का भोक्ता है बताया भुगतान नहीं करना चाहती है। इस दौरान संतोष सिंह, नरेंद्र पांडेय, हेमंत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज, राम प्रताप सिंह, संतोष शुक्ला, राजेश मौर्य भौय लाल आदि रहे।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)