Mumbai
मुंबई से बड़ी खबर आ रही है। एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग हुई है। बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की घटना बांद्रा ईस्ट में हुई है। सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान चिकितस्को ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि फायरिंग जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हुई। यह घटना खेरवाड़ी सिग्नल के पास हुई है। खबर है कि बाबा सिद्दीकी पर तीन लोगों ने फायरिंग की। इस वारदात के बाद बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलिब्रेटी और बीजेपी कांग्रेस के नेता हॉस्पिटल गए है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड और राजनीति में अच्छी पकड़ थी।
फॉलो करें