जौनपुर। अवैध ढंग से आवासीय स्थल के निकट चल रहे मुर्गी फार्म के बारे में झूठी रिपोर्ट देना, पुलिस विभाग के गले की हड्डी बन गया। ज्ञातव्य हो कि थाना लाइन बाजार अर्न्तगत मदारपुर गांव में आवासीय स्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मानक के विरूद्ध मुर्गी फार्म खोला गया है। इसके विरूद्ध जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र की जांच में पुलिस विभाग ने अपनी रिपोर्ट में इसकी आवासीय स्थल से दूरी एक किमी दिखा गया। थाने के अलावा क्षेत्राधिकारी शहर ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में इसकी आवासीय स्थल से दूरी एक किमी दिखाई गयी। उक्त प्रकरण में जब उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की गयी तो जिलाधिकारी समेत क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एंव क्षेत्रीय उपनिरीक्षक को नोटिस जारी हुई तो प्रशासन की नींद उड़ गयी। अब तक राजस्व, पुलिस एवं पशु पालन विभाग के अधिकारीगण मौके पर जा चुके हैं। आगामी 15 अक्टूबर को मामले की सुनवाई होनी है।
फॉलो करें