Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : ऐतिहासिक दशहरा मेला भव्यता पूर्ण ढंग से सम्पन्न

Jaunpur 

ऐतिहासिक दशहरा मेला 175 वर्ष पुरानी संस्था श्रीराम लीला समिति द्वारा शनिवार को सम्पन्न हुआ। असत्य पर सत्य की विजय रुपी भवसागर कों पार कर प्रभु श्रीराम ने लंकाधिपति रावण का वध किया। जैसे ही पुतले को दहन किया गया पूरा गगन जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान प्रशासन पुलिस व समिति के लोग व्यवस्था सुदृढ़ करने में जी-जान से जुटे रहे। 

मुख्य अतिथि एवं मेला प्रमुख नगर की प्रथम महिला नपा अध्यक्ष रचना सिंह रहीं। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने किया। संचालन  फिरतू राम यादव एवं सर्वेष शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। लीला संचालन प्रकांड विद्वान पण्डित राम जी मिश्र ने किया। मेला व्यवस्था प्रमुख महामंत्री सर्वेष चौरसिया कोषाध्यक्ष कालीचरण जायसवाल रहे।

लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति, कुंभ करण वध, राम रावण युद्ध मंचन के बाद लीला मंचन के उपरांत रावण दहन किया गया। पुतला दहन के उपरांत लाइट एण्ड साउंड कार्यक्रम में युवा राम धुन पर थिरकते रहे।

मालूम रहे ऐतिहासिक दशहरा मेला में नगर व क्षेत्र की महिलाएं बच्चे टैक्टर ट्रक पर सवार हो मेला देखने आते है। पूर्व में बैलगाड़ी पर आते रहे। उपलब्धता न होने से अब टैक्टर पर लोग आते हैं। कई सौ टैक्टर पर सवार हो मेला में मेलार्थी पहुंचे। 

सफाई व्यवस्था हेतु नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह बंटी के नेतृत्व में महिनों से मैदान का सफाई कार्य चलता रहा। प्रशासनिक व्यवस्था हेतु उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया और पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा एक प्लाटून पीएसी के जवानों संग जुटे रहे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डा हरिओम मौर्या डा आर बी यादव डा आर के वर्मा, फार्मासिस्ट ग्रीस यादव अपनी टीम के साथ मेला परिसर में मौजूद रहे।

इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, शीतल प्रसाद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल मोदनवाल, मनोज अग्रहरि, उपाध्यक्ष फिरतू राम यादव आचार्य, उपाध्यक्ष कमलेश अग्रहरि सेना, धनश्याम जायसवाल, देवेश जायसवाल, सुनील अग्रहरि टप्पू, रचित चौरसिया, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल, आजतक के जिला संवाददाता राजकुमार सिंह, अर्पित जायसवाल, भुवनेश्वर कुमार, मनोज पांडेय, देवी प्रसाद चौरसिया मंटू आदि मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)