Jaunpur
जफराबाद क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी 15 वर्षीय नितिन सिंह का दूसरे दिन भी पता नही चल सका। वाराणसी से आयी एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है।
ज्ञात हो रविवार को ऊक्त गांव निवासी धुरेन्द्र सिंह की माँ का निधन हुआ था।परिवार के लोग घाट नहाने गोमती नदी में स्थापित जगदीशपुर पम्प कैनाल के पास आये थे। घाट नहाने आये गांव के चार लड़के नदी में थोड़ा अंदर की तरफ चले गए।वहां पहुंचकर चारो लड़के नदी के पानी मे डूबने लगे।लोगों ने तीन लड़को को तो बचा लिया परन्तु अपनी दादी का घाट नहाने आये नितिन का पता नही चल पाया। घटना के बाद स्थानीय गोताखोर तथा अन्य लोग जाल लेकर राजेपुर गांव तक नितिन को ढूढने लगे।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचकर लगातार प्रयास करते रहे।उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचना देकर वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया। टीम लगातार नदी के अंदर दो किमी के क्षेत्र में नितिन को खोज रही है। फिलहाल उसका कोई पता नही चला सका। परिवार के लोग घटना से काफी दुःखी हैं।पूरे गांव में गमगीन माहौल है।
राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कालेज में नितिन सिंह हाइस्कूल का छात्र था।सोमवार को प्रधानाचार्य विनय कुमार ने कॉलेज को एक दिन के लिये बन्द कर दिया।
फॉलो करें