Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता : अंशिका जायसवाल

  

Jaunpur 

 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत गौराबादशाहपुर निवासी नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली अंशिका जायसवाल तथा 12वीं की छात्रा खुशबू गौतम को नगर पंचायत कार्यालय में एक दिन के लिए क्रमशः नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी का पद सौंपा गया। 

पद संभालने के बाद अध्यक्ष अंशिका जायसवाल ने नगर पंचायत गौरा बादशाहपुर में महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। कबीरूद्दीनपुर से लेकर आजमगढ़ जनपद की सीमा तक नगर पंचायत के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ उगी घास को तत्काल साफ करने का भी निर्देश दिया। खराब लाइटों को भी बदलने का आदेश दिया। महिलाओं के लिए एक मिनी स्टेडियम तथा ओपन जिम बनाने का भी प्रस्ताव रखा, जहां पर केवल महिलाएं जाकर अपनी खेलकूद तथा व्यायाम की गतिविधियां कर सके। डिजिटल लाइब्रेरी तथा फ्री वाई-फाई उपलब्ध करवाने का भी प्रस्ताव अध्यक्ष द्वारा दिया गया। इस दौरान एक दिन की ईओ बारहवीं की छात्रा खुशबू गौतम को वार्ड संख्या 8 के सभासद शिशवंश सिंह तथा सभासद सनी गुप्ता ने संचारी रोग की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव तथा दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान लगातार साफ सफाई करवाने के लिए अपना प्रस्ताव सौंपा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी सोनकर, दिनेश सोनकर, सागर साहू, रविंद्र यादव, नाहर यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)