Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News अच्छे व्यक्तित्व की शिक्षा भी देता है साइबर संस्थान : विन्दलाल

👉पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्यापक पद पर चयनित पूर्व छात्र को दी गयी "साइबर रत्न" की मानद उपाधि

जौनपुर। साइबर इंस्टिट्यूट का मैं सदैव आभारी रहूंगा जहाँ मुझे कंप्यूटर शिक्षा के साथ अच्छे व्यक्तित्व की शिक्षा भी मिली,जिसने मुझे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने तक डटे रहने में सहायता की।उक्त उद्गार पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्यापक के पद पर चयनित विन्दलाल विंद के हैं,जिनका सम्मान "साइबर रत्न" की मानद उपाधि से संस्था द्वारा  सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में किया गया।विन्दलाल ने बताया कि साइबर इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित होने वाली जौनपुर जीनियस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके मैंने संस्था में कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लिया था जहाँ मुझे कंप्यूटर के साथ विभिन्न विषयों से सम्बंधित जानकारी मिली,इंग्लिश स्पोकेन की क्लास में इंटरव्यू स्किल के बारे दी गई जानकारी ने मुझे अपने साक्षात्कार को सफल करने में सहायता की।संस्था के प्रबंधक राजीव पाठक ने कहा कि साइबर अपने जनपद के छात्र छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये प्रतिबद्ध रही है।संस्था अपने ऐसे सभी सफल विद्यार्थियों को साइबर रत्न की उपाधि से विभूषित करता आ रहा है जो अपने कैरियर में सफल हो चुके हैं।

इस अवसर पर मंगल चौहान,अनुज पटेल,समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)