Jaunpur
जफराबाद थाना क्षेत्र जमैथा गांव दो अक्टूबर की देर रात बदमाशों ने एक 90 वर्षीय का गला दबाकर अचेत कर दिया। फिर घर की आलमारी मे रखा डेढ़ लाख रुपये उठा ले गए। पीड़ित के परिवार के लोगों ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दिया है। मामले में पुलिस अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं कर पायी है।
उक्त गांव निवासी नन्हकू सिंह का गांव में दो स्थानों पर मकान है। जमैथा प्राथमिक विद्यालय के पास मकान में वह अकेले रहते हैं। बीते 2 अक्टूबर की रात को ननकू सिंह घर के बरामदे में सोए हुए थे। उन्होंने बताया कि रात करीब 12:00 बजे 5 से 6 की संख्या में कुछ लोग बरामदे में आए। मैं चारपाई पर सोया था। उक्त लोगो ने मुझे दबोच लिया। मैं छटपटाने लगा। मेरा मुंह तथा हाथ पैर पांच से अधिक संख्या में लोगों ने चारपाई पर ही पकड़ कर दबा दिया था। एक व्यक्ति मेरा गला दबाकर मेरे गले में धागे से आलमारी की चाबी को काटकर निकाल लिया।अलमारी में रखें डेढ़ लाख रुपए को लेने के बाद उक्त लोग चले गए। उनके गला दबाने से मैं अचेत हो गया था। काफी देर बाद जाकर देखा तो अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए वे लेकर चले गए।नन्हकू सिंह ने बताया की गांव क्षेत्र में बदनामी से बचने के लिए जानकारी केवल पुलिस को दिया गया।
मामले में जफराबाद चौकी प्रभारी मनोज राय ने बताया कि मामले की जानकारी है। बुजुर्ग, ननकू सिंह से बातचीत किए जाने पर उन्होंने अपने ही कुछ लोगों के इंवॉल्व होने की शंका व्यक्त किया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ननकू सिंह के पोते विनीत सिंह ने कहा कि चाहे जो हो उसका खुलासा होना चाहिए। आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
थाना अध्यक्ष जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी
फॉलो करें