Jaunpur
ग्रामीण ओलंपियाड कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि IAS इशिता किशोर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी मड़ियाहूँ द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात IAS इशिता एवं BEO का स्वागत जिलाध्यक्ष डॉ. हेमंत सिंह और ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव द्वारा पुष गुच्छ,मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम देकर किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में इशिता ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। खेल यह सिखाता है कि बार बार हार के बाद भी जीत का जज़्बा कैसे पैदा होता है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से ही बच्चों में आपसी भाईचारा,सद्भाव, लीडरशिप एवं सहयोग की भावना का विकास किया जा सकता है।
आप की अनोखी पहल से विकास क्षेत्र मड़ियाहूँ के पाली न्याय पंचायत में आज न्याय पंचायत स्तरीय कबड्डी खो-खो एवं एथलेटिक्स खेलों का आयोजन मड़ियाहूँ ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2024 के बैनर तले शुरू हुआ। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर जो राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी थी।
आपके द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभा खोजने के लिए जो मुहीम शुरू की गई है, निश्चय ही यह मुहीम जनपद ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक मिसाल बनेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूँ उदय भान कुशवाहा सर रहे। इस दौरान नोडल शिक्षण संकुल रविशंकर यादव,संजय यादव सर, संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राधे मोहन तिवारी, अनीता सिंह ,कंचन बाला सिंह, सीमा चौबे, कुसुमावती यादव, प्रदीप कुमार यादव ,श्रवण कुमार यादव, अनुपम सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर एवं माला पहनाकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का सम्मान किया गया। यूपीएस रामपुरनद्दी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया। खेल प्रतियोगिता में सभी ग्राम पंचायतों के बच्चों द्वारा विभिन्न खेलों में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। पूरे खेल मे प्राथमिक विद्यालय रामपुरनद्दी, उञ्चनीखुर्द ,उञ्चनीकला, चक ताला एवं यूपीएस रामपुरनद्दी के बच्चों का दबदबा रहा। विजेता बच्चों को ट्रॉफी एवं मैडल देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया अल्पना मौर्य सुषमा यादव अमित मौर्य एवं ज्योति यादव द्वारा बहुत ही शानदार ग्रामीण ओलंपियाड से संबंधित खेल ध्वज पर चित्रांकन एवं रंगोली का निर्माण और रितेश श्रीवास्तव, कुसुमावती यादव एवं पंकज सिंह द्वारा कुशल संचालन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मानित विनोद कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह ,राधे मोहन तिवारी, डाॅ शिवनारायण यादव ,प्रदीप कुमार यादव, श्रवण कुमार यादव, अनुपम सिंह, शैलेश कुमार यादव, पंकज कुमार सिंह, सुरेश कुमार यादव ,अवधेश कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, पंकज सिंह,अनीता सिंह, कंचन बाला सिंह, सीमा चौबे, कुसुमावती यादव, सुषमा यादव, अल्पना मौर्य, ज्योति यादव मनीषा यादव,पूजा यादव, गिरजा शंकर पटेल, भानु प्रताप यादव, संजय मौर्य, दिनेश चंद भारती, अविनाश उपाध्याय ,संदीप कुमार यादव, रविंद्र दुबे, कमलेश कुमार मौर्य, अवनीश सिंह, मंजू सिंह, अमरजीत यादव, उमाशंकर मौर्य की गरिमामई उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विशिष्ट आमंत्रित सम्मानितजन, सम्मानित ग्राम प्रधान निर्णायक मंडल, विशेष सहयोगी टीम, रंगोली प्रतियोगिता टीम,एवं पाली न्याय पंचायत के समस्त शिक्षक/शिक्षिका शिक्षक खेल में रुचि रखने वाले समस्त सम्मानित जन का अभूतपूर्ण सहयोग रहा।
फॉलो करें