जौनपुर। नवरात्र के चौथे दिन देवी के कूष्मांडा स्वरूप का पूजन किया गया। माता कूष्मांडा को सृष्टि की रचना करने वाली देवी कहा जाता है। देर रात तक पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सभी पूजा पंडाल भक्ति गीतों और मां के जयकारों से गुंजायमान रहे। दूर-दराज के गांवों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे सभी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं से सजे पंडालों में उनका दर्शन पाने के लिये आ रहे हैं। पूजा पंडालों के आस-पास विद्युत बल्बों से सजी रंग बिरंगी झालरों की शोभा देखते ही बनती है। जगह-जगह भंडारे भी चल रहे हैं जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता है। ज्यों-ज्यों नवमी की तिथि निकट आ रही है, त्यों-त्यों पूजा पंडालों में भीड़ बढ़ती जा रही है।
फॉलो करें