जौनपुर। देश व समाज की सेवा स्वस्थ रहकर ही की जा सकती है। ऐसी स्थिति में आरोग्य हमारे जीवन की बहुमूल्य संपदा है। उक्त उद्गार अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. पीपी दूबे ने पचहटिया स्थित पारिजात हास्पिटल में आयोजित समारोह में व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि एक चिकित्सक के लिए उसकी प्रतिष्ठा ही सर्वाधिक मूल्यवान वस्तु है। इसलिए चिकित्सक को उदार होना आवश्यक है। समारोह का उद्घाटन पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डा. रीता दूबे ने फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.प्रश्ना रामम एंव डा. अवनीत सोनकर ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहाकि रोगियों को चिकित्सकों के सुझावों का पालन गंभीरतापूर्वक करना चाहिये। समारोह में डा. आरपी सिंह, डा. संध्या सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजनपाल बेहोश जौनपुरी आदि ने भाग लिया।
Top Post Ad
Below Post Ad
जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें