Jaunpur
युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विज्ञान मेला व युवा उत्सव का आयोजन रविवार हुसैनाबाद स्थित जनक कुमारी इंटर कॉलेज में किया गया। इस दौरान उत्सव में लोक नृत्य, लोकगीत,कविता,कहानी लेखन,चित्रकारी में सफलता पाने वाले छात्रों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
जनक कुमारी इंटर कॉलेज में आयोजित युवा उत्सव विज्ञान मेला का शुभारंभ परियोजना निदेशक कृष्ण करुणाकर पांडे द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रचलित करके किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में जनपद के कुल 21 विकास खण्डो से आए 15 से 29 वर्ष के कलाकारो द्वारा अलग-अलग विषय पर शानदार प्रस्तुति की गई। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्ण करुणाकर ने कहा कि यह उत्सव कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर प्रदान करती है और ऐसे ही कलाकार अपनी प्रस्तुति कर एक बेहतरीन करियर बनाने में सफलता पाते हैं इसलिए इस तरह के आयोजन में सभी वर्ग के कलाकारो को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित यह उत्सव कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करती है। इससे वह अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर अच्छी लोकप्रियता और करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
लोकगीत एकल में तेजू राम प्रथम लोकगीत समूह में निधि और शिवाजी की टीम ने सफलता प्राप्त की,लोक नृत्य समूह में श्रेया बिंद की टीम तथा रोशनी प्रजापति की टीम ने सफलता प्राप्त की लोक नृत्य एकल में सूरज,कहानी लेखन में शुभम शर्मा,चित्रकारी में नेहा,डिक्लेमेशन में शुभम शर्मा ने सफलता प्राप्त की मुख्य तिथि द्वारा सभी सफल कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी राम अनुज यादव, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जेपी सिंह,व्यायाम प्रशिक्षक मनोज यादव,जय विक्रांत सिंह,रवि प्रकाश यादव म,धीरज गुप्ता कार्यक्रम प्रभारी,अजय पटेल,मनोज,सरोज,शुभम कनिष्ठ सहायक वेद प्रकाश उपाध्याय,विकास वर्मा,पंकज सिंह,स्वाति पांडे,दीपक सिंह,रामसमुझ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
फॉलो करें