Jaunpur
बरसठी के खोइरी (खरगापुर) गांव में बीते गुरुवार की रात 47 वर्षीय विनोद शुक्ला की परिवारिकजनों द्वारा पूजा मे बैठने को लेकर हुए आपसी विवाद में लाठी-डंडे से पिट-पिटकर हत्या करने के मामले में शुक्रवार को बरसठी पुलिस ने मृतक के बड़े भाई और माँ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मामले में मृतक की पत्नी ने 14 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमे 8 लोगो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि, मुखबिर खास की सूचना पर भैसहा तिराहे के पास से मृतक के बड़े भाई मनोज शुक्ला व माँ धर्मशीला को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया। मालूम हो कि, मामले में चार अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
फॉलो करें