Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं पत्रकार : कृपाशंकर सिंह

 

👉पत्रकार भवन के लिए दूंगी धन :  सीमा द्विवेदी

👉पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शीघ्र : हेमंत 

👉मनाया गया जौनपुर पत्रकार संघ का 22 वां स्थापना दिवस समारोह 

जौनपुर। पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी होते हैं। यह समाज शासन व प्रशासन की कमियों को उजागर करते हुए लोगों की समस्याओं को हल करने में सहायक सिद्ध होते हैं। उक्त उद्गार महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने पत्रकार भवन में आयोजित जौनपुर पत्रकार संघ के 22 में स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। 

उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बारे में यह भी कहा कि मुझे शूली पर चढ़ाने की जरूरत नहीं मेरी कलम छीन लो मैं मर जाऊंगा। पत्रकार भवन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रकार भवन में ले आने का प्रयास किया जाएगा। समारोह के सम्मानित अतिथि प्रेस मान्यता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेता लोग भ्रष्ट हो जाते हैं तो कभी-कभी पत्रकार भी भ्रष्ट हो जाते हैं। समाचारों के मामले में पत्रकारों को अत्यंत सतर्कता पूर्वक कलम चलाने की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के लिए भी सरकार पेंशन योजना लागू करने जा रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता भी हो चुकी है। समारोह की अध्यक्षता कर रही राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। आंधी पानी तूफानों के बीच वह समाचारों के पीछे भागता रहता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को ईर्ष्या से मुक्त होकर समाचारों का प्रकाशन करना चाहिए। उन्होंने पत्रकार भवन को भव्य स्वरूप देने हेतु अपनी निधि से धन प्रदान करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अभ्यगतों को जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों को अवगत कराया। अतिथियों को जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्रम यथार्थ गीता एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समारोह के  अभिनंदनीय प्रेस मान्यता समिति के अध्यक्ष को सम्मान पत्र देते हुए उन्हें उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामना दी गई। संचालन महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी तथा आभार ज्ञापन जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने किया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, वीरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, प्रदीप सिंह सफायर, वशिष्ठ नारायण सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, केके सिंह, रत्नाकर सिंह, रविन्द्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह, बच्चा सिंह, अजीत सिंह, राजेंद्र सिंह,लोलराख दुबे, राम श्रृंगार शुक्ल गदेला, रामदयाल द्विवेदी रामकृष्ण त्रिपाठी, संघ के अध्यक्ष केराकत से अमित सिंह, अर्जुन शर्मा, राधा कृष्ण शर्मा मडियाहू, अनिल पांडेय मछलीशहर, राजेश श्रीवास्तव, राजेश मौर्य, शशि शेखर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजय उपाध्याय, संजय सेठ जेब्रा,  भारतेंदु मिश्र, देवी सिंह, विनोद विश्वकर्मा, अनूप एवम जनपद के तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)