Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News। : अवैध हॉस्पिटल सीज, संचालक व ओटी टेक्निशन पर मुकदमा दर्ज

 

Jaunpur 

जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड में संचालित एक अवैध नर्सिंग होम पर एडिशनल सीएमओ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर उसे सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि यह नर्सिंग होम बिना किसी मान्यता और डिग्री के मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा था। 

3 अक्टूबर को एडिशनल सीएमओ डॉ. डी.के सिंह को सूचना मिली थी कि चोरसंड में एक अवैध हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर हॉस्पिटल में छापा मारा। वहां पहुंचने पर ' लाइफ प्वाईंट हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. शाहिना खान से रजिस्ट्रेशन और डिग्री के कागज़ात मांगे गए। जांच में पाया गया कि डॉ. शाहिना केवल बीयूएमएस (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) की पढ़ाई की हुई हैं, जो उन्हें ऑपरेशन करने की पात्रता नहीं देती। इसके बावजूद वह खुलेआम मरीजों का ऑपरेशन कर रही थीं, जिससे मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा था। 

जब एडिशनल सीएमओ द्वारा हॉस्पिटल के कागज़ात मांगे गए, तो संचालिका उन्हें दिखाने में असमर्थ रहीं। इस पर हॉस्पिटल को तत्काल सीज कर दिया गया। 8 अक्टूबर को डॉ. डी.के. सिंह की तहरीर पर गौराबादशाहपुर थाने में डॉ. शाहिना खान और उनके एक अज्ञात सहयोगी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

हालांकि, मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक डॉ. शाहिना और उनके सहयोगी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शहर में लोग इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कब पुलिस इन पर कार्रवाई करेगी, जबकि ये दोनों खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों की यह चिंता जायज़ है, क्योंकि ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई की आवश्यकता होती है, जिससे जनता का विश्वास बना रहे और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लग सके।

अभियान चलाकर अवैध हॉस्पिटलों को कराएंगे बंद : सीएमओ 

इस संबंध में जब सीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिले में चल रहे अवैध हॉस्पिटलों को अभियान चलाकर बंद कराया जायेगा। सरकार की भी मंशा है कि ऐसे अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाय। 

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)