जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के कुशल नेतृत्व में माँ दुर्गा शक्ति माता मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान विसर्जन घाट पर नगर अंतर्गत लगभग 150 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन मां दुर्गा महासमिति जिला जौनपुर के सहयोग से शांतिपूर्वक तथा हर्षोल्लास के साथ पुर्ण कराया गया। इसके साथ ही आज प्रातः काल जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, ई०ओ० नगरपालिका पवन कुमार तथा अन्य अधिकारियों के साथ नगर स्थित सद्भावना पुल पर विजय दशमी के पावन पर्व पर माँ दुर्गा महासमिति जिला जौनपुर द्वारा आयोजित माँ दुर्गा शक्ति माता मूर्ति विसर्जन/माता की भव्य विदाई कार्यक्रम का समिति के पदाधिकारियों श्री इन्द्रभान सिंह "इंदु", श्री निखलेश सिंह, श्री मनीष गुप्ता, श्री सोमनाथ आर्य, श्री महेश्वरी जी आदि समस्त सम्मानित सदस्यों के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजन कराया गया। इस दौरान माँ भगवती की आराधना भी की गयी।
Top Post Ad
Below Post Ad
जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें