Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : सांस्कृतिक संध्या में श्रेया साहू रही अव्वल

👉गुनगुन गुप्ता द्वितीय व रिद्धी साहू को मिला तीसरा स्थान

👉नवरात्र अष्टमी पर नव शक्ति संस्था ईशापुर द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

जौनपुर। शारदीय नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर नव शक्ति संस्था संकट मोचन मंदिर ईशापुर द्वारा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रेया साहू ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर गुनगुन साहू जबकि तीसरे स्थान पर रिद्धी साहू रहीं।

नवशक्ति संस्था के पण्डाल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़—चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में जितेन्द्र साहू, राजेश सोनी, लक्ष्मण गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता एवं विजय कुमार गुप्ता शामिल रहे। देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल ने श्रेया साहू को प्रथम, गुनगुन साहू को द्वितीय एवं रिद्धी साहू तृतीय स्थान प्रदान किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले नमन यादव, सिद्दी यादव, उन्नति साहू, अनमोल गुप्ता, रुद्रांश गुप्ता, रूही गुप्ता, प्रिया खरवार, ईशानी गुप्ता, रिमझिम गुप्ता, टिंकल गुप्ता, सिद्दी गुप्ता एवं खुशी सोनी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। प्रतियोगिता के बीच—बीच में आदित्य राज, श्रेयांश, शाश्वत और कार्तिक ने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। देर रात तक चली इस प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा नेत्री शैल साहू, पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र वीर विक्रम, रमेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव, महेन्द्र गुप्ता, प्रदीप साहू, आकाश सचदेवा, राजन शर्मा, रितेश साहू, बृजेश गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, मंगेश गुप्ता, साजन शर्मा, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक साहू, आकाश साहू, आयुश गुप्ता, नितिन यादव, आशू गुप्ता, राज गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जगदीश प्रसाद साहू एवं आभार संस्था अध्यक्ष दिनेश यादव ने व्यक्त किया।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)