Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: स्वास्थ्य मंत्री आवास पर परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे बर्खास्त 9000 एम्बुलेंस कर्मचारी

 

जौनपुर । 108 एवं 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की तरफ से जौनपुर जिलाधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया बता दे कि 22 सितंबर को उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा 108 एवं 102  बर्खास्त 9000 एम्बुलेंस कर्मचारियों के द्वारा 10 सितंबर से 20 सितंबर तक पैदल इटावा से लखनऊ न्याय यात्रा निकाल कर स्वास्थ्य मंत्री आवास का घेराव कर 22 सितंबर को स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा समाप्त कराया गया एवं उनके द्वारा सभी कर्मचारियों को मिठाई  भी खिलाया गया 108 व 102 कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि सभी समस्याओं का समाधान एक हफ्ते के अंदर कर दिया जाएगा  एक सप्ताह से ज्यादा समय हो जाने पर उचित ठोस निर्णय अभी तक नहीं मिला संगठन ने स्थिति  को देखते हुए निर्णय लिया कि सम्पूर्ण कर्मचारी अपने पूरे परिवार के साथ उनके आवास पर बहुत जल्द ही तिथि तय करके प्रशासनिक सूचना के बाद भूख हड़ताल पर शांतिपूर्ण तरीके से बैठेंगे सम्पूर्ण कर्मचारी की एक ही मांग है कि 9000 बर्खास्त कर्मचारियों की  वेतन सहित बहाली की जाये वेतन विसंगतियां खत्म की जाय भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाए  जौनपुर  में ज्ञापन विवेक कुमार त्रिपाठी एवं जिला अध्यक्ष वाराणसी सुनील शुक्ला एवं उमेश कुमार यादव के द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को  दिनांक 10/10/2024 को दिन बृहस्पतिवार को दिया गया।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)