Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : मां सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा में 501 दीपों की हुई भव्य आरती

Jaunpur 

बदलापुर  नगर पंचायत में घनश्यामपुर रोड पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह ने भक्तों के साथ 501 दीपों की महाआरती किया। सबसे पहले उन्होंने ने दीपों को जलाकर महाआरती का शुभारंभ किया। वही मां दुर्गा के जयघोष से कस्बा भक्तिमय हो उठा तो श्रद्धालुओं का का भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नगर पंचायत में 30 स्थानों पर लगे दुर्गा पंडालो में अपने तरफ से प्रसाद वितरित कराएं तो सभी पंडालों में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। वही बदलापुर मेन मार्केट में जय मां शीतला भवानी दुर्गा पूजा समिति देर रात्रि आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर रमेश गुप्ता, अभिषेक मोदनवाल, कुलदीप गुप्ता, कामता सिंह, बबलू चौरसिया, मुन्ना निगम, चीनी निगम, सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)