Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : राज्यसभा सांसद ने लगभग 50 से अधिक मुस्लिम परिवारों को भाजपा का सदस्य बनाया

👉भाजपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी है : सीमा द्विवेदी

Jaunpur 

सुजानगंज क्षेत्र के  मुस्तफाबाद गांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे सदस्यता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद सीमा दि्वेदी ने कहा भाजपा धर्मनिरपेक्ष पार्टी है यहां पर सभी वर्गों का सम्मान होता है सभी वर्ग के लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं। हाई कमान द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी होता है उसे बखूबी सभी वर्ग के लोग घर काय जैसा निभाते है लगभग चार सौ लोग मुश्लिम परिवार से भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण अभियान में हिस्सा लिए तथा अन्य लोगों को सदस्यता के लिए प्रेरित किये।इस मौके पर मनोज द्विवेदी,धीरज तिवारी,कादीर खान, मुदस्सर खान,पूर्व प्रधान बारा बाबू शर्मा,अख्तर अली, ग्राम प्रधान गोपालपुर अकरम खान शहजाद खान, रमजान के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।इसी क्रम में बेलवार स्थिति जनता टी,वी,ऐस एजेंसी का सांसद सीमा द्विवेदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया जिसके प्रोपाइटर राम प्रवेश सिंह है।




Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)