Jaunpur
बरसठी थाना क्षेत्र के जमुनीपुर (मंगरमु) गांव के एक युवक को चार माह पूर्व हुए आपसी विवाद के चलते बदमाशो ने अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया।
विवेक यादव पुत्र श्री शंकर यादव उम्र 27 वर्ष को रविवार की रात लगभग 09:00 बजे जमुनीपुर गेट के पास बदमाशो ने मारा पीटा और आप साथ उठा ले गए, दो दिन बाद विवेक की लाश सुरियांवा थाना क्षेत्र के बीरमपुर ठकुराइन क तारा के पास पाया गया जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेली। मृतक के साथ मौजूद घटना के समय उसके साथी मोहन यादव ( लालू ) ने बताया की पड़ोस गांव गहिली कठरवा गांव के राजू यादव ( बल्ली ) की फास्ट फूड दुकान निगोह बाजार में स्थित है। उसी से तीन माह पहले मामूली बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जो की रविवार देर शाम लगभग 08:00 बजे विवेक और उसका दोस्त जमुनीपुर गेट के बगल खड़े होकर सिगरेट लेने के लिए रुके उस समय उस गुमटी में सिगरेट न होने के कारण मोहन बगल की दुकान से लाने चला गया तभी बल्ली वहा विवेक के पास आ गया और अपने उधार का पैसा मांगने लगा तो विवेक ने कहा मैंने खाने के लिए आर्डर नही दिया था जिस बात को लेकर दोनो में गाली गलौज शुरू हो गया तभी राजू उर्फ बल्ली ने अपने गांव के लड़को को फोन कर मौके पे बुला लिया और विवेक को वो मारने पीटने लगे और उसे अपनी मोटरसाइकल पर बैठा लिया। मोहन ने विवेक को बचाने के लिए गाड़ी की चाभी निकाली तो उसे भी बदमाशो ने मारा पीटा मोहन जान बचा कर बगल के हरिजन बस्ती में भाग निकला हल्ला होते ही वहा की महिलाए निकली तब तक वो लोग विवेक को लेकर जा चुके थे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट व जान से मारने की नियत से उठा ले जाने की धारा में मुकदमा दूसरे दिन पंजीकृत कर आरोपियों और मृतक की तलाश में जुट गई लेकिन घटने के तीसरे दिन विवेक का शव सुरियांवा थाना क्षेत्र के बीरमपुर में पाया गया। वहां की पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
फॉलो करें