Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : आभूषण की दुकान से पचास हजार नगदी सहित 13 लाख के चांदी, सोना चोरी

 

Jaunpur 

केराकत कोवाली क्षेत्र के ग्राम भौरा में बुधवार की रात चोरों ने एक आभूषण की दुकान का शटर चाड़कर 13 लाख के सोना चांदी व नगदी उठा ले‌ गये। सुबह होने पर जब दुकान खोली गयी तो चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके की छानबीन किया। 

भौरा गांव में गांव के ही मनीष सेठ ने मनीष ज्वैलर्स एण्ड बर्तन भण्डार के नाम से दुकान खोली है। इस समय वह माता वैष्णो का दर्शन करने के लिए जम्मू गये हुए थे। दुकान उनके बड़े भाई सन्दीप सेठ और बुआ के लड़के अमन सेठ देख रहे थे। शुक्रवार की सुबह तक वह अपने घर पंहुचेंगे। इसी दौरान बुधवार की रात चोरों ने उनके दुकान का शटर चाड़कर 12 किलो चांदी, 15 ग्राम सोना एवं पचास हजार नगद उठा ले गये। भुक्तभोगी मनीष सेठ ने बताया कि आने के बाद पता चलेगा कि ग्राहको द्वारा दिया गया सोना चांदी और कितना था। गुरूवार की सुबह मनीष के भाई दुकान खोलने गये तो चोरी की भनक लगी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ अजीत कुमार, दारोगा राधेश्याम मय पुलिसकर्मी छानबीन को पंहुचे।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)