जौनपुर। समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे ने पार्टी छोड़ दी है। उनके पार्टी छोड़ने से जौनपुर और पूर्वांचल के अधिकांश जनपदों में सपा को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
सपा को वर्तमान लोकसभा चुनाव ही नहीं बल्कि 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए भी यह एक बड़ा झटका साबित होगा। खबर है कि लोकसभा का टिकट न मिलने से बाबा दुबे नाराज चल रहे थे। इस संबंध में जब पूर्व विधायक बाबा दुबे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैंने पार्टी छोड़ने का पूरा मन बना लिया है जल्द ही सार्वजनिक मंच से इसका ऐलान करेंगे।
फॉलो करें