जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदर से प्रत्याशी उद्योगपति अशोक सिंह ने सोमवार को अधिवक्ताओं से मिलकर समर्थन मांगा है। श्री सिंह ने कहा कि आपका एक वोट देश को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि मैं जौनपुर का बेटा हूं आपके पास आया हूं। मेरी पार्टी दलितों पिछड़ों के विकास के लिए बनी है। विदित हो कि कोरोना काल में अशोक सिंह जिले की जनता को मास्क सेनेटाराइजर से लेकर तमाम मदद की थी। जौनपुर की राजनीति हर पल करवट ले रही है। अब आने वाला समय ही बताएगा की जिले की जनता किसे अपना नेता चुनती है। फिलहाल चुनावी रंग जनता से लेकर नेता तक पर चढ़ा हुआ है।
Top Post Ad
Below Post Ad
जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें