जौनपुर। शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने के आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई। शहर के प्रतिष्ठित फर्म गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ कोतवाली चैराहा, सद्भावना पुल स्थित शोरूम पर महिलाओं ने अपनी पसंद की ज्वेलरी खरीदी। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहाकि हमारे यहां सभी प्रकार के आकर्षक डिजाइन की ज्वेलरी पूरी शुद्धता के साथ उपलब्ध है। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी पूंजी है।
वहीं नखास स्थित बालाजी ज्वलेर्स, कनिष्क ज्वेलर्स, रूहट्टा स्थित कल्यान ज्वेलर्स शोरूम पर भी ग्राहकों की भीड़ रही। कल्यान ज्वेलर्स पर आकर्षक डिजाइन और शुद्धता की गारंटी वाले ज्वेलर्स उपलब्ध हैं। अक्षय तृतीय के अवसर पर ज्वेलरी के कारोबार में उछाल देखने को मिली है।
फॉलो करें