जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा अपनी जांच में मात्र 100 मीटर की दूरी को एक किलोमीटर दिखाकर लोगों को हैरत में डाल दिया। थाना क्षेत्र अन्र्तगत ग्राम मदारपुर में एक व्यक्ति द्वारा मुर्गी फार्म का संचालन आवासीय क्षेत्र के निकट किया जा रहा है। उक्त प्रकरण में मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की गयी कि नियम विरूद्ध यानि बस्ती से 500 मीटर की परिधि में मुर्गी फार्म का संचालन हो रहा है।
इससे बीमारी फैलने की आशंका है। थाने की रिपोर्ट में दिखाया गया कि उक्त मुर्गी फार्म बस्ती से एक किमी दूर है। पुलिस की इस रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए प्रभारी निरीक्षक के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्र्तगत कार्यवाही की मांग की गयी है। उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक से बात की गयी तो उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।
फॉलो करें