जेड हुसैन (बाबू)
जौनपुर। पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह ने भाजपा को सपोर्ट किया है। शेरवा गांव में अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में अच्छी सरकार चल रही है। राजनीतिक पंडितों की माने तो दबाव की पॉलिटिक्स चल रही है। फिलहाल धनंजय सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याशी को सपोर्ट करने से निश्चित रूप से भाजपा को फायदा मिलेगा क्योंकि पूर्व सांसद के समर्थको की संख्या जीत में काफी अहम भूमिका निभा सकती है। वहीं जानकारों का कहना है कि अंदर खाने में कोई अहम राजनीतिक डील हुई है जिसके तहत पूर्व सांसद ने आज भाजपा को समर्थन दिया है। जनचर्चा है कि ईडी और केंद्रीय जांच एजेंसियों का दबाव था इसलिए उक्त कदम उठाया गया। फिलहाल अब जिले की सियासत में एक नया रोमांच आ गया है। पूर्व सांसद की लोक प्रियता हर जाति में है, इस बात का ज्ञान भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पता था। वहीं ठाकुर समुदाय को नाराज करना भाजपा के लिए नुकसान कर सकता था इसलिए पूरी व्यूह रचना रची गई।
फॉलो करें