जौनपुर। विश्वविद्यालय जाते समय फार्मेसी के विभागाध्यक्ष पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला बोल दिया , इस वारदात वे बुरी तरह जख्मी हो गए आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया , डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया । यह घटना मेडिकल कालेज के पास हुई है । घायल टीचर ने बताया कि हमलावर मुँह बांधे हुए जिससे मैं उन्हें पहचान नही लेकिन बदमाश विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों का नाम ले रहे थे । मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के परमानतपुर मोहल्ले के निवासी नृपेंद्र सिंह वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में विभागाध्यक्ष है आज वे बाइक से विश्वविद्यालय जा रहे थे रास्ते मे मेडिकल कॉलेजों के पास अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। इस वारदात में उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
पीड़ित ने मीडिया को बताया कि मैं पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहा हूं जिसके कारण कई शिक्षक मुझसे खफा रहते हैं , आज मैं विश्वविद्यालय जा रहा था रास्ते मे मुँह बांधे कई बदमाशों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। मारने वाले विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ मानस पांडेय और डॉ विनय वर्मा का नाम ले रहे थे तथा वे लोग कह रहे थे कि मानस पांडेय कुलपति के करीबी रहते थे तो विश्वविद्यालय में हम लोगों का काम आसानी से हो जाता था। इस मामले पर मानस पांडेय से बातचीत किया गया तो वे चौक गए उन्होंने कहा कि हम लोग उनके ऊपर हुए हमले से मैं मर्माहत हूं उन्होंने मेरा क्यो लिया यह मुझे मालूम नही है यह किसी की साज़िश हो सकती है।
फॉलो करें