Type Here to Get Search Results !

युवाओं के हांथ में तमंचा के बजाय टैबलेट पकड़ानें का काम मैनें किया है : धामी

बदलापुर ।  सपा ने  युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़ाया था। हमने युवाओं को टैबलेट थमाया है। पहले बम चलते थे, लेकिन अब हर-हर बम-बम के साथ बेखौफ होकर कांवरिया चल रहें हैं। यह बातें उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही।  वह  शनिवार को सल्तनतबहादुर इन्टर कालेज में आयोजित युवा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि  2014 से पहले भारत क्या था, एक बदहाल भारत था। आज देश की जनता विकसित भारत के रूप में नए भारत को देख रही है। इसके बाद वह  सपा, कांग्रेस व बसपा पर हमलावर हो उठे।  पहले का भारत बदहाल था । गरीब भूख से मर रहा था। व्यापारियों से रंगदारी की वसूली की जा रही थी। अन्नदाता अआत्महत्या करनें को मजबूर था । नौजवान पलायन कर रहा था । मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश में आतंकवाद समाप्त हो चुका है। उन्होनें भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में मतदान कर देश में फिर से भाजपा की सरकार बनानें तथा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनानें का आहृवान किया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)