अशोक सिंह ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
मई 14, 2024
Jaunpur। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह लगातार जन संपर्क कर जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांग रहे हैं। मंगलवार को मल्हनी विधानसभा में नदियापारे गांव में बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया और जीत के लिए मंत्र दिया। इसके बाद गांव गांव जाकर अपने पक्ष में मतदान की लोगो से अपील की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं लगातार जनता के पास जा रहा हूं और हमें सबका समर्थन मिल रहा है। अन्य प्रत्याशियों पर हमला बोलते हुए कहा कि सारे प्रत्याशी पर भ्रष्टाचार का आरोप है। यदि मुझे जनता का आशीर्वाद मिला तो जिले का कायाकल्प करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। इस मौके पर उनके साथ गोविंद यादव, आशीष तिवारी, केयन सिंह समेत अन्य लोग रहे।
Tags
फॉलो करें