Type Here to Get Search Results !

नेपाल में सम्मानित हुए पीएचडी छात्र तबला वादक अवधेश यादव



इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल नेपाल में हुआ आयोजन

जौनपुर। नेपाल के काठमांडू में इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन 11 मई को किया गया । जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया । भारत की ओर से जौनपुर के प्रसिद्ध तबला वादक अवधेश यादव को सफलता मिली। उन्हें सम्मानित किया गया ।जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।


बता दें कि नेपाल के काठमांडू में इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया गया , 11 मई को कई देशों के सैकङो कलाकारो हिस्सा लिया। जिसमें भारत की ओर से जौनपुर जिले के थाना सरायख्वाजा अंतर्गत खम्भौरा गांव के निवासी तबला वादक अवधेश यादव को चयनित किया गया ।  महोत्सव मे अवधेश ने तबला में अपनी कला कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें नेपाली संस्था प्रमुख तनका चौलगेनी व डॉ. विजय आनंद सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बता दे की अवधेश की इस उपलब्धि से कलाकारो व लोगों ने काफी खुशी है। बता दें कि अवधेश यादव वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से संबद्ध टीडी कॉलेज के डॉ नरेंद्र पाठक के निर्देशन में पीएचडी कर रहे हैं । इसके पहले तबला में अवधेश यादव ने जेआरएफ मे सफलता हासिल की है । अवधेश के बड़े भाई संतोष कुमार यादव कवि के रूप में काफी ख्याति हासिल कर चुके हैं।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)