Type Here to Get Search Results !

संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी


जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित चौकिया मंडी में एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। जनपद से सटे प्रतापगढ़ के थाना पट्टी क्षेत्र के ग्राम आमापुर गांव निवासी लाल बहादुर वर्मा उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र स्वर्गी महेंद्र वर्मा इसी चौकिया की मंडी में रहकर श्रमिक का काम करता था। सोमवार की रात खाना खाकर सोया और सुबह जब वह नहीं उठा तो उसके साथियों ने उठाने का प्रयास किया। इसके बाद भी वह नहीं उठा तब लोगों ने 112 एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल ले गए यहां चिकित्सक ने घोषित कर दिया है। चिकित्सक ने उसकी लाश को जहर से मौत होने का संदेह होने पर लाश को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दे दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी शीतला चौकिया निखिलेश कुमार मिश्रा सहयोगी जवानों के साथ पहुंचकर लाश का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)