Type Here to Get Search Results !

विवाद के दौरान बीच-बचाव कर रहे युवक की चाकू से हमले में मौत


* आरोपित हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुटहन (जौनपुर)।  सरपतहां थाना क्षेत्र के पूरा संभलशाह गांव में शनिवार रात दस बजे के बाद एक तिलक के कार्यक्रम में दो लोगों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने की नीयत से बीच-बचाव करने गए युवक की चाकू से हमले में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक के चचेरे भाई के प्रार्थना पत्र पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। 

गांव निवासी राम लखन के घर तिलक का एक कार्यक्रम था। रात दस बजे के बाद सभी लोग भोजन आदि कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही काफी मनबढ़ किस्म के राजकुमार से किसी व्यक्ति का विवाद होने लगा। विवाद आगे न बढ़े इसी नीयत से वहां मौजूद शिवानंद बीच-बचाव करने लगा। जिससे खार खाए राजकुमार ने चाकू निकालकर शिवानंद पर हमला कर दिया। इस दौरान जांघ के पिछले हिस्से में चाकू लगने से शिवानंद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर उपस्थित लोग तत्काल उसे लेकर राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किंतु अत्यधिक खून बह जाने से रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। मृतक शिवानंद के तीन बच्चे हैं तथा वह काफी मिलनसार किस्म का व्यक्ति था। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार पर वज्रपात हो गया है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी यह कहते सुने गए कि काश शिवानंद उक्त झगड़े के बीच न पड़ा होता।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)